IPL 2018 : Kings XI Punjab Predicted XI Against Kolkata Knight Riders | वनइंडिया हिंदी

2018-05-12 112

Kings XI Punjab to face against Kolkata Knight Riders at their second homeground. Star Batting line-up of Chris Gayle, Lokesh Rahul, Yuvraj singh, Karun Nair has performed incredibly in this IPL season 11. But, in recent matches, only lokesh Rahul has done their job honestly. Kings XI Punjab's Weakness is their middle order batsman. Mayank Agarwal, Manoj tiwary and Yuvi has failed to prove themselves. R ashwin has also been in-consistent in this IPL so far. so, captain also need to wake up as playoff are very near. Have a look at the Predicted XI of Kings XI Punjab Against Kolkata Knight Riders.


शनिवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब के बीच एक मुकाबला इस सीजन खेला जा चुका है. जहां पंजाब ने कोलकाता पर आसान जीत दर्ज की थी. किंग्स इलेवन पंजाब इस समय अंक तालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. प्लेऑफ में जाने के लिए अश्विन की टीम को कम से कम दो मैच जीतने होंगे. क्रिस गेल पिछले मैच में नहीं चले थे. उनसे उम्मीद रहेगी. वहीं पंजाब की पूरी बैटिंग लाइन अप इस समय लोकेश राहुल पर टिकी हुई है. गेंदबाजी में एंड्रयू टाय और मुजीब उर रहमान कमाल कर रहे हैं. टाय 16 विकेटों के साथ पर्पल कैप हासिल किये हुए है तो वहीं रहमान के नाम भी 14 विकेट दर्ज है. पंजाब की समस्या उसके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है. युवराज सिंह, मनोज तिवारी मयंक अग्रवाल, आरोन फिंच जानें कितने खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है. लेकिन, किसी भी खिलाड़ी ने इस मौके का फायदा नहीं उठा पाया. खैर, एक नजर डालते है कल पंजाब की टीम में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.